डरता नही हूँ , के वो आएगी
डर हैं , के वो केसे आएगी
वो बस से , रेलगाडी से
या फ़िर पैदल आएगी
शहर दर् शहर भटककर
मीलों चल कर आएगी
ना जाने कयों ,
इक डर सा सताता हैं
इतनी भीड़ में कोई हादसा न हो जाए
उस बस या रेलगाडी में
कोई बम न फट जाए
कितने घूम रहे हैं बा इज़त बरी होकर
कोई बलात्कारी न मिल जाए
उसके पहनावे से
किसी मजहव में , कबीले में
कोई ज़ंग न छिड जाए
लेकिन यह तय हैं के उसे आना हैं
रस्ते की हर मुश्किल से गुजर जाना हैं
उसके नाम से सब बाकिफ हैं
मगर पहचानते नहीं
वो सफ़र पर निकल चुकी हैं
यह बात पक्की हैं
सब तय हैं फिर भी
सहमी सी सोच हैं
वह कोई और नहीं
सब की परिचित मोत हैं
इसलिए डरता नही हूँ ,
डर हैं , के वो केसे आएगी
वो बस से , रेलगाडी से
या फ़िर पैदल आएगी
शहर दर् शहर भटककर
मीलों चल कर आएगी
ना जाने कयों ,
इक डर सा सताता हैं
इतनी भीड़ में कोई हादसा न हो जाए
उस बस या रेलगाडी में
कोई बम न फट जाए
कितने घूम रहे हैं बा इज़त बरी होकर
कोई बलात्कारी न मिल जाए
उसके पहनावे से
किसी मजहव में , कबीले में
कोई ज़ंग न छिड जाए
लेकिन यह तय हैं के उसे आना हैं
रस्ते की हर मुश्किल से गुजर जाना हैं
उसके नाम से सब बाकिफ हैं
मगर पहचानते नहीं
वो सफ़र पर निकल चुकी हैं
यह बात पक्की हैं
सब तय हैं फिर भी
सहमी सी सोच हैं
वह कोई और नहीं
सब की परिचित मोत हैं
इसलिए डरता नही हूँ ,
के वो आएगी
डर हैं , के वो केसे आएगी ?
3 टिप्पणियां:
yar kya mast wording hai....
bhot khub,,,
kya kamaal ka kyal hein Mot k liye
एक टिप्पणी भेजें